Last Updated: Monday, March 10, 2014, 17:49
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की शादी राष्ट्रीय चर्चा का विषय रही है। हर कोई यह जानना चाहता है कि बॉलीवुड का यह स्टार किससे और कब शादी करेगा। सलमान अपनी शादी को लेकर आने वाले दिनों में अपने पत्ते खोल सकते हैं। अटकलों पर अगर गौर करें तो सलमान के घर शादी की शहनाई शीध्र बज सकती है। एक मीडिया कॉन्क्लेव में सलमान ने संकेत दिया है कि शादी के बारे में वह अंतिम फैसला कर सकते हैं।
48 वर्षीय अभिनेता ने संकेत दिया कि वह रोमानिया की लूलिया वान्तुर के साथ शादी कर सकते हैं। सलमान कथित रूप से पिछले कुछ समय से लुलिया के साथ डेटिंग कर रहे हैं।
सलमान ने कहा, `अब मैं संक्रमण काल में हूं और मुझे अच्छा लग रहा है। 15 साल की उम्र से मुझे कभी बदलाव नहीं मिला। पहली बार मुझे ऐसा मौका मिला है और पिछले ढाई साल से मुझे बदलाव का खूब अवसर मिला है। और अब बदलावों पर अटकलें लगानी बंद कर देनी चाहिए क्योंकि जल्दी ही मेरे जीवन में कुछ बदलने वाला है।`
उन्होंने कहा, `मैं मानवता को मानता हूं। मैं इस्लाम, ईसाई दोनों धर्मों को मानता हूं और जितना संभव हो सके उतना ज्यादा सही काम करने का प्रयास करता हूं। मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं। मेरे पिता पठान हैं, मां हिंदू हैं और दूसरी मां ईसाई। मेरे बहनोई पंजाबी हैं और पत्नी को बाहर से लाने की सोच रहा हूं।`
सलमान का नाम अक्सर कई हीरोइनों के साथ जुड़ता रहा है और उन्हें बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने वाले प्रेमी के रूप में जाना जाता है। सलमान खुद भी मानते हैं कि वह बहुत खराब प्रेमी रहे हैं। उनका कहना है, `जब आप किसी रिश्ते में होते हैं तो यह तय करना चाहते हैं कि वह आपको छोड़कर ना जाए और इसके लिए आप कुछ भी करते हैं। आप अच्छा बनने का प्रयास करते हैं। आप चुप रहते हैं, चिल्लाते हैं और रोते भी हैं, लेकिन जब कुछ काम नहीं करता तो आप उसे जाने देते हैं।`
First Published: Sunday, March 9, 2014, 19:20