Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 23:13

मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्म श्री अवार्डी अभिनेत्री विद्या बालन खुद को मिल रही फिल्मों और भूमिकाओं से खुश हैं। वह कहती हैं कि जब तक उन्हें अच्छी फिल्में मिलती रहेंगी तब तक ऑस्कर उनसे ज्यादा दूर नहीं है। अभिनेत्री यहां मेलबर्न 2014 के इंडियन फिल्म फेस्टिवल की प्रेसवार्ता में मौजूद थीं। उनसे जब भविष्य में ऑस्कर जीतने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने कभी ऑस्कर जीतने की नहीं सोची। मैंने तो यह भी नहीं सोचा था कि एक दिन पद्म श्री मिलेगा।"
उन्होंने कहा, "जब तक मुझे अच्छी फिल्में मिलने का यकीन है तब तक ऑस्कर भी ज्यादा दूर नहीं है।" फिलहाल विद्या हाल में प्रदर्शित हुई अपनी फिल्म `शादी के साइड इफेट्स` को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं। वह जल्द ही `बॉबी जासूस` फिल्म में नजर आएंगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 23:10