महिला टिप्‍पणी मामला: कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं

महिला टिप्‍पणी मामला: कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं

महिला टिप्‍पणी मामला: कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ींज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : अपने कॉमेडी शो में महिलाओं के खिलाफ टिप्‍पणी करने के मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। है। महिलाओं के सम्‍मान को ठेस पहुंचाने के आरोप में महाराष्‍ट्र महिला अयोग ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को नोटिस भेजा है। आयोग ने उन्‍हें एक सप्‍ताह में पेश होकर जवाब देने को कहा है।

गौर हो कि कपिल शर्मा ने हाल में अपने कॉमेडी शो `कॉमेडी नाइट विद कपिल` में एक गर्भवती महिला पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी। कपिल ने यह टिप्पणी अपने शो के उस एपिसोड में की थी, जिसमें हेमा मालिनी मेहमान के तौर पर आई थीं।

महिला आयोग ने बीते दिनों इस खबर की पुष्टि की थी कि उन्हें कपिल के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिली है। बताया जाता है कि पांच जनवरी को कपिल ने शो के दौरान गर्भवती महिला के ऊपर कोई अभद्र टिप्पणी की थी। इसे लेकर महिलाओं ने खूब विरोध जताया और कपिल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। उनका कहना है कि कपिल को इस तरह से खुलेआम किसी भी महिला के लिए कुछ भी नहीं कहना चाहिए था। गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर के चले जाने के बाद से वैसे ही कपिल का शो और वे खुद मुश्किल में पड़ गए थे। अब एक और विवाद उनके सामने आ खड़ा हुआ है।

First Published: Friday, January 10, 2014, 13:54

comments powered by Disqus