इमरान हाशमी के बगैर नहीं बनेगी ‘मर्डर’, ‘राज’ जैसी फिल्में

इमरान हाशमी के बगैर नहीं बनेगी ‘मर्डर’, ‘राज’ जैसी फिल्में

मुंबई : मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट ने साफ किया कि उनके भतीजे इमरान हाशमी के बगैर ‘राज’ और ‘मर्डर’ जैसी हिट फिल्मों की अगली कड़ियां नहीं बनाई जाएंगी ।

दरअसल, ऐसी खबरें आई थीं कि बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘राज’ और ‘मर्डर’ जैसी फिल्मों की अगली कड़ी में नजर आएंगे ।

सिद्धार्थ ने भट्ट की आने वाली फिल्म ‘विलेन’ साइन की है जिसमें वह मुख्य भूमिका निभाएंगे । एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सिद्धार्थ ने भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ‘विशेष फिल्म्स’ के लिए कई फिल्में साइन की हैं ।

इन खबरों को खारिज करते हुए भट्ट ने साफ किया कि ‘राज’ और ‘मर्डर’ जैसी फिल्मों की अगली कड़ी में इमरान ही काम करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 19:52

comments powered by Disqus