Last Updated: Saturday, December 21, 2013, 19:48
तिरूवनंतपुरम : कर्नाटिक संगीत के दिग्गज एम बाल मुरलीकृष्ण, पॉप गायिका उषा उत्थुप और जानेमाने संगीत निर्देशक जेरी अमलदेव को प्रतिष्ठित स्वरालय-कैराली-येसुदास पुरस्कार के लिए चुना गया है । समकालीन भारतीय संगीत में योगदान के लिए इन कलाकारों को स्वरालय-कैराली-येसुदास पुरस्कार के लिए चुना गया।
सांस्कृतिक मंच ‘स्वरालय’ और ‘कैराली टीवी’ द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया यह पुरस्कार जानेमाने संगीतज्ञ के जे येसुदास के सम्मान में दिया जाता है। इस पुरस्कार के तहत एक लाख रूपए का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति-पत्र और एक स्मृति-चिह्न दिया जाता है। अगले महीने एक कार्यक्रम में येसुदास द्वारा ये पुरस्कार दिए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 21, 2013, 19:48