Last Updated: Thursday, April 3, 2014, 09:36

मुंबई: फिल्म `राजनीति` में मुख्य भूमिका निभा चुके अभिनेता रणबीर कपूर ने युवाओं से आग्रह किया कि यदि आप बदलाव लाना चाहते हैं, तो वोट जरूर करें। रणबीर ने मंगलवार को मिजवान फैशन शो के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि यह बेहद जरूरी है कि देश का युवा वोट दे। यदि देश में बदलाव लाना चाहते हैं, तो उन्हें अपना वोट देना होगा।
फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म `बांबे वेलवेट` की शूटिंग कर रहे रणबीर ने कहा कि जब तक युवा यह विचार नहीं करते कि देश का नेतृत्व वे किसके हाथों में देना चाहते हैं, किसी बदलाव की उम्मीद बेमानी है। रणबीर (31) ने आगे कहा कि देश के युवा अपने मताधिकार का प्रयोग कर बदलाव की आंधी ला सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम हमेशा कई बातों को लेकर शिकायत ही करते रहते हैं कि देश में यह नहीं हो रहा, वह नहीं हो रहा। लेकिन मेरा मानना है कि आपको जिम्मेदारी लेनी चाहिए और आपको अपने हिसाब से दुनिया बदलनी चाहिए, फिर तो सबकुछ अच्छा-अच्छा होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 09:36