Last Updated: Monday, January 13, 2014, 21:20
नई दिल्ली : भारत ने सोमवार को लगातार तीसरे साल अपने आप को पोलियो मुक्त देश घोषित किया और तीन साल से इस बीमारी का एक भी मामला नहीं मिलने को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ करार दिया।
स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने यहां कहा, ‘देश के लिए यह गर्व की बात है कि तीन साल से पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यह भारत की ऐतिहासिक और बड़ी उपलब्धियों में से एक है जो उसने सघन एवं सतत टीकाकरण के माध्यम से हासिल की है।’
उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2009 में दुनिया भर में पोलियो के जितने मामले सामने आए थे उनमें से आधे भारत से थे। साढ़े चार साल में हम भयानक बीमारी का उन्मूलन करने में कामयाब हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि 36 महीने पहले इस रोग का अंतिम मामला 13 जनवरी, 2011 को आया था जब पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में दो साल की बच्ची पोलियो की चपेट में आ गयी थी। पोलियो के वर्ष 2009 में 741, वर्ष 2010 में 42 और 2011 में एक मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह अब कैंसर, मधुमेह और हृदयसंबंधी बीमारियों पर ध्यान देने जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 21:20