दिल, दिमाग के लिए काफी गुणकारी है रेड वाइन

दिल, दिमाग के लिए काफी गुणकारी है रेड वाइन

दिल, दिमाग के लिए काफी गुणकारी है रेड वाइननई दिल्ली : रेड वाइन दिल को बचाने के साथ-साथ दिमागी ताकत को भी बढ़ा सकता है। लिज अर्ले ब्यूटी कंपनी खड़ी करने वाली ब्यूटी मैग्नेट लिज अर्ले के मुताबिक, सीमित मात्रा में रेड वाइन का सेवन करने से रक्त के थक्के बनने रुक सकते हैं और आघात टल सकता है। इसलिए हृदय स्वस्थ रह सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस पेय का सेवन कोलोन और प्रोस्टेट सहित कई प्रकार के कैंसर की आशंका को भी खत्म कर सकता है। रेड वाइन के एक ग्लास में बड़ी मात्रा में एंटीआक्सीटेंट होता है जो न केवल नुकसान से बचाने वाले हमारी कोशिकाओं को मजबूत करता है, बल्कि सकारात्मक तरीके से कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ाता है। पेय पदार्थ में प्रोप्रोसायनिडींस होता है जो रक्तचाप को कम करता है और धमनियों को कड़ा होने से रोकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 22:57

comments powered by Disqus