सर्दी के दिनों में गुलाबी चीजों से निखारें रूप

सर्दी के दिनों में गुलाबी चीजों से निखारें रूप

लॉस एंजेलिस : इस नीरस सर्दी को आप भी गुलाबी चीजों की मदद से सम्मोहक बना लें। हाल ही में एक पुरस्कार समारोह के दौरान अभिनेत्री एम्मा रॉबर्ट्स ने भी कुछ ऐसा ही किया। वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` की रपट के मुताबिक, रॉबर्ट्स ने हाल में आयोजित अमेरिका म्यूजिक अवार्ड्स को खुशनुमा बना दिया। इस दौरान सिर्फ उनकी मेटालिक लैंविन पोशाक ही आकर्षण का केंद्र नहीं बनी, अपितु उनकी चटख गुलाबी साज-सज्जा की चीजों ने भी यकीनन उन्हें सबसे जुदा रूप दिया।

सर्दी के मौसम में चटख रंग पहनने का चलन बहुत आम है और अपने रूप को निखारने के लिए कोई भी नई साज-सज्जा की चीजों का प्रयोग कर सकता है। गुलाबी रंग एक अच्छा विकल्प है। मेटालिक के साथ गुलाबी चीजों को पहनें या श्रेष्ठ दिखने के लिए काला, आसमानी, बैंगनी और चटख हरे रंग का प्रयोग करें। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 1, 2013, 13:44

comments powered by Disqus