इन उपायों से आएगा त्वचा में निखार

इन उपायों से आएगा त्वचा में निखार

इन उपायों से आएगा त्वचा में निखारनई दिल्ली : महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी अपनी त्वचा का रंग गोरा दिखने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। गोरा रंग पाने के लिए महिलाएं एवं पुरुष महंगी से महंगी ब्यूटी क्रीम और उपचारों का सहारा लेते हैं लेकिन कुछ उपाय ऐसे हैं जिन्हें अपनाकर बहुत हद तक गोरा रंग पाया जा सकता है।

दुनिया में ऐसी कोई औषधि नहीं है, जो चंद घंटों में त्वचा का रंग बदल दे, लेकिन कुछ उपाय ऐसे हैं, जिनको लगातार काम में लेने से आपकी त्वचा में निखार आएगा- गर्मियों में एक बाल्टी गुनगुने पानी में दो नींबू का रस मिलाकर कही महीनों तक नहाने से त्वचा का रंग साफ होने लगता है।

सुबह खाली पेट गाजर का जूस पीने से रंग में निखार आने लगेगा। पेट को कब्ज से दूर रखें, पानी खूब पिएं, और चाय- कॉफी का सीमित मात्रा में उपयोग करें। दोनों समय खाना खाने के बाद थोड़ी सोंफ खाने से त्वचा का रंग में निखार आने लगेगा।

इन सब उपायों के साथ कुछ नुस्खे और भी जिनसे त्वचा निखार आने लगेगा- हैल्दी पैक, हनी आल्मड स्क्रब, चंदन, केसर पैक, चिरौंजी का पैक, मसूर दाल पैक, बेसन का उबटन। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 19:01

comments powered by Disqus