Last Updated: Thursday, December 12, 2013, 12:49
ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : नया साल यानी 2014 में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले होनेवाली है। 2014 सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की सेंचुरी लेकर आ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 2014 में सरकारी कर्मचारियों को 101 छुट्टियां मिलेंगी। केंद्र व राज्य सरकार से जुड़े सरकारी कर्मचारियों, स्कूलों-कॉलेजों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के लिए जारी की गई सरकारी छुट्टियों की इस लिस्ट में बीते साल (2013) की तुलना में चार छुट्टियां अधिक हैं। जबकि नए साल में चार बड़ी छुट्टियां रविवार को आ रही हैं। यही चार छुट्टियां यदि किसी और दिन पड़ी होतीं तो छुट्टियों की संख्या 101 से बढ़कर 105 हो गई होती।
लीप ईयर न होने से 2014 में 365 दिन होंगे। पूरे साल के 52 रविवार व हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी के 24 दिन मिलाकर 76 दिन होते हैं। इसमें विभिन्न तीज-त्यौहार, राष्ट्रपुरुषों की जयंतियां व पुण्य तिथियां मिलाकर कुल 22 दिन और जोड़ दें तो छुट्टियों की संख्या 98 हो जाती है। इसमें रिजर्व रखी जाने वाली 3 और छुट्टियों को जोड़ें तो कुल संख्या 101 होती है।
नए साल में जो चार छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं वे हैं 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 13 अप्रैल (महावीर जयंती), 10 अगस्त (रक्षाबंधन) तथा 5 अक्टूबर (बकरीद)। वर्ष 2014 में दूसरे व चौथे शनिवार को एक भी सरकारी छुट्टी की भिडंत न होने से सरकारी कर्मचारियों को 24 दिन छुट्टी के रूप में मिलने वाले हैं।
First Published: Thursday, December 12, 2013, 12:49