`1,16,000 वर्ग किमी. जमीन पर पाक,चीन का कब्जा`

`1,16,000 वर्ग किमी. जमीन पर पाक,चीन का कब्जा`

नई दिल्ली : भारत ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर में करीब 78,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय इलाके पर पाकिस्तान तथा लगभग 38,000 वर्ग किमी क्षेत्र पर चीन ने अवैध कब्जा कर रखा है।

विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने सी एम रमेश के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्ष 1963 के तथाकथित चीन पाकिस्तान सीमा करार के तहत पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर में अवैध रूप से 5,180 वर्ग किमी का इलाका चीन को सौंप दिया है।

उन्होंने कहा कि पूरा जम्मू कश्मीर राज्य भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। सरकार निरंतर सतर्क रहती है तथा भारत की सुरक्षा एवं क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए अपेक्षित सभी कारगर उपाय करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 15:27

comments powered by Disqus