Last Updated: Friday, February 7, 2014, 23:28
मुंबई : जुलाई 2011 विस्फोट मामले में जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के सहसंस्थापक यासिन भटकल ने भीड़भाड़ वाले दादर क्षेत्र में पुलिस वैन उड़ाने की साजिश रची थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि जब तक वह वहां पहुंचा, पुलिस वैन जा चुकी थी।
महाराष्ट्र एटीएस के सूत्रों ने यहां कहा, ‘वह वैन में पुलिसकर्मियों को मारना चाहता था।’ उन्होंने कहा कि भटकल को उस दिन वहां वाहन नहीं मिला जिसके बाद उसने पास के एक कूड़ेदान में चौथा विस्फोटक रखा जो फट नहीं सका था।
13 जुलाई 2011 की शाम मुंबई में तीन जगह शक्तिशाली विस्फोट हुए थे जिसमें 21 लोगों की मौत हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 23:28