उत्पात मचाने वाले 18 सांसद लोकसभा से निलंबित

उत्पात मचाने वाले 18 सांसद लोकसभा से निलंबित

नई दिल्ली: सदन में घोर अव्यवस्था फैलाने, नियमों का उल्लंघन करने और जानबूझकर कार्यवाही में विघ्न डालने के आरोप में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज 18 सदस्यों को नियम 374 ए के तहत निलंबित कर दिया।

सदन में पिछले कई दिनों से तेलंगाना मुद्दे पर कार्यवाही में बाधा डालने के लिए इन सदस्यों को अध्यक्ष ने निलंबित किये जाने की आज घोषणा की।

नियम 374 ए के तहत ये सदस्य अध्यक्ष के इस आदेश के बाद स्वत: लगातार पांच बैठकों या सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित माने जायेंगे। हालांकि सदन प्रस्ताव के जरिये इस अवधि से पहले भी इनके निलंबन को समाप्त कर सकता है।

आज निलंबित किये गए 18 सदस्यों में सबम हरि, अनंत वेंकटरामी रड्डी, रायापति संवाशिवा राव, निमाला कृषतप्पा, वाई एस जगनमोहन रेड्डी, एम वेणुगोपाल रेड्डी, एस पी वाई रेड्डी, के नारायण राव, एम राजमोहन रेड्डी, एम श्रीनिवासुलू रेड्डी, वी अरूण कुमार, ए साई प्रताप, एल राजगोपाल, सुरेश कुमार शेटकर, के आर जी रेड्डी, जी एस रेड्डी, डा. एन शिवप्रसाद, वापीराजू कानूमुरी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि ये सदस्य पिछले कई सत्र से तेलंगाना मुद्दे पर सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। इनमें से वेणुगोपाल रेड्डी और राजगोपाल ने आज सारी हदें पार कर दी। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर राजगोपाल ने कोई स्प्रे छिड़का जिससे पूरे सदन में अफरातफरी मच गई और कई लोग अस्वस्थ हुए।

वेणुगोपाल रेड्डी ने भी काफी उत्पात मचाया। उन्होंने अध्यक्ष के आसन से तेलंगाना की प्रतियां और कागजात छीनने के साथ लोकसभा महासचिव के माइक को तोड़ डाला। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 15:11

comments powered by Disqus