नेतृत्व क्षमता को लेकर होगा 2014 का चुनाव: जेटली । 2014 election will be about leadership: Jaitley

नेतृत्व क्षमता को लेकर होगा 2014 का चुनाव: जेटली

नेतृत्व क्षमता को लेकर होगा 2014 का चुनाव: जेटलीन्यूयार्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि 2014 के आम चुनाव प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पाटियों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की क्षमता परखी जाएगी।

यहां अंतर्राष्ट्रीय शांति संस्थान में लोगों के समूह को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि 2014 के आम चुनाव में दो प्रमुख बिंदु भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की नेतृत्व क्षमता और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के खिलाफ लोगों की भावना काम करेगी। जेटली ने कहा कि यह वंशगत लोकतंत्र और अत्यंत व्यवस्थित ढांचे के बीच मजबूत संघर्ष होगा। कांग्रेस का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एक वंश में पार्टी की ताकत उसके मौजूदा नेतृत्व के संबंधित होती है।

उन्होंने कहा कि एक मजबूत सत्ता विरोधी लहर चल रही है। 1977 और 1989 के बाद यह हो रहा है। पूर्व में दोनों ही बार बहुमत की सरकार हार गई थी। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जेटली ने कहा कि 2014 का चुनाव आंध्र प्रदेश को छोड़ शेष सभी राज्यों में शासन से संबंधित सभी मुद्दों के बारे में होगा। आंध्र प्रदेश में पृथक तेलंगाना के गठन का मुद्दा छाया रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 17, 2013, 23:54

comments powered by Disqus