बंगाल टाइगर और किंग ऑफ कोलकाता सौरभ गांगुली ने ठुकराया नरेंद्र मोदी का ऑफर

बंगाल टाइगर और किंग ऑफ कोलकाता सौरभ गांगुली ने ठुकराया नरेंद्र मोदी का ऑफर

बंगाल टाइगर और किंग ऑफ कोलकाता सौरभ गांगुली ने ठुकराया नरेंद्र मोदी का ऑफरज़ी मीडिया ब्यूरो
कोलकाता: टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान और बंगाल के टाइगर सौरव गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने के ऑफर को ठुकरा दिया है। सूत्रों ने बताया कि गांगुली को भाजपा से चुनाव लड़ने का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि मेरा काम संसद में नहीं, मैदान पर है। गांगुली ने कहा, `मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता और न ही राजनीति में शामिल होने की दिलचस्पी है। वह खुद को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रखना चाहते हैं।` खबर थी कि यह पेशकश भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने की थी जिन्होंने पार्टी के केंद्र में सत्ता में आने पर बंगाल के इस दिग्गज खिलाड़ी को कैबिनेट में खेल मंत्री बनाने का वादा किया था।

एक प्रमुख बंगाली दैनिक में गांगुली के हवाले से कहा गया था, हां, मेरे पास भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने का ऑफर आया था। गांगुली नवंबर के मध्य में एक मित्र के जरिए वरुण गांधी से मिले थे जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं जिसमें भाजपा की एकमात्र सीट दार्जीलिंग में है। जब उनसे पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर की तरह आपको भी राज्यसभा की सीट ऑफर की जाती है तो आप इसे स्वीकार करेंगे, तो गांगुली ने कहा कि मेरा काम संसद में नहीं, मैदान पर है।

First Published: Sunday, December 15, 2013, 13:12

comments powered by Disqus