Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 21:56
नई दिल्ली : समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी में रखने संबंधी उच्चतम न्यायालय के हालिया फैसले के खिलाफ प्रदर्शन के लिए गुरुवार को शुरू किये गये अभियान में करीब 207 गैर-सरकारी संगठनों ने भाग लिया।
अभियान ‘377 के खिलाफ 207’ का उद्देश्य इस संबंध में राजनीतिक दलों, धार्मिक नेताओं, मीडिया और शिक्षण संस्थानों समेत अनेक पक्षों को संवेदनशील बनाना है। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 11 दिसंबर को धारा 377 की वैधता को कायम रखा था जिस पर समलैंगिक संगठनों की कड़ी प्रतिक्रिया आई थी।
एक कार्यकर्ता अशोक कवि ने कहा, ‘अभियान का उद्देश्य इस तरह के रवैये और सार्वजनिक नीतियों को प्रोत्साहित करना है जो एलजीबीटी समुदाय के लोगों के संरक्षण और गरिमा को सुनिश्चित करें।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 21:56