Last Updated: Saturday, March 15, 2014, 16:41
चेन्नई : 62 महिलाओं सहित 256 अधिकारियों को शनिवार को अल्प सेवा अधिकारियों (शार्ट कमीशन आफिसर) के तौर पर भारतीय सेना में शामिल किया गया।
आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में रस्मी परेड के दौरान इन अधिकारियों को भारतीय सेना का हिस्सा बनने का गौरव हासिल हुआ।
उनके साथ सेशल्स के चार और इथियोपिया के एक अधिकारी ने भी एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। मालदीव के रक्षा बलों के प्रमुख मेजर जनरल अहमद शियाम ने अकादमी में परेड का निरीक्षण किया।
समारोह में चीफ आफ आर्मी बैनर बसंतर कंपनी को दिया गया, जबकि प्रतिष्ठित ‘सोर्ड आफ ऑनर’ अकादमी के कैडेट सोनू सिंह भदुरिया को प्रदान की गई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 15, 2014, 16:41