Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 16:43

नई दिल्ली : भारत ने आज कहा कि मुंबई हमले से जुड़े सबूत प्रस्तुत करना पाकिस्तान पर निर्भर करता है क्योंकि इस हमले की साजिश, इसके लिए आतंकवादियों को प्रशिक्षण तथा इसके लिए धन मुहैया कराना सब कुछ पाकिस्तानी की सरजमीं से हुआ था।
पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा है कि मुंबई हमला मामले में अभी और सबूतों की जरूरत है। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘मुंबई में जघन्य आतंकी हमले की पूरी साजिश पाकिस्तान में रची गई थी, इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया गया तथा पाकिस्तान में इस साजिश के लिए धन मुहैया कराया गया।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे में 99 फीसदी सबूत पाकिस्तान में ही मौजूद है। यह वहां की सरकार पर निर्भर है कि सबूत प्रस्तुत किया जाए ताकि मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय की जद में लाया जा सके।’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने अपनी ओर से पाकिस्तान के न्यायिक आयोग को पूरा सहयोग दिया। इस आयोग ने सितम्बर के आखिर में भारत का दौरा किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 16:43