टूजी मामला: करुणानिधि की पत्नी को सम्मन

टूजी मामला: करुणानिधि की पत्नी को सम्मन

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टूजी स्पेक्ट्रम आंवटन मामले में धनशोधन जांच के सिलसिले में द्रमुक प्रमुख के करूणानिधि की पत्नी दयालू अम्मल को ताजा सम्मन जारी किया है।

सूत्रों ने बताया कि कि 84 वर्षीय अम्मल से कहा गया है कि यदि वह 28 मार्च को खुद पेश नहीं हो सकतीं तो वह एक कानूनी प्रतिनिधि के माध्यम से अपना पक्ष रख सकती है और उसके मार्फत ईडी जांच दल के सवालों का जवाब दे सकती हैं।

सू़त्रों के अनुसार जांच एजेंसी एक घुमावदार मार्ग से द्रमुक परिवार के कलैगनर टीवी में 200 करोड़ रुपये कथित रूप से लगाए जाने में अम्मल की भूमिका की जांच करना चाहती है। अम्मल की बेटी कनिमोई और इस टीवी ग्रूप के प्रबंध निदेशक शरद कुमार भी आरोपी हैं। हालांकि द्रमुक सुप्रीमो की पत्नी ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया है। फिलहाल धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोपपत्र लंबित है। जांच एजेंसी इस सिलसिले में पहले ही कनिमोई और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा से पूछताछ कर चुकी है।

दोनों ही द्रमुक नेताओं से ईडी ने टीवी चैनल में कथित रूप से 200 रुपये लगाए जाने के बारे में पूछताछ की थी। कनिमोई और शरद कुमार का इस टीवी में 20-20 फीसदी हिस्सेदारी है। ईडी ने पहले दोनों ही द्रमुक सांसदों की आय, संपत्ति और निजी निवेश से जुड़े दस्तावेज खंगाले थे। उसने इस मामले में कुछ अन्य व्यक्तियों और दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत कुर्की प्रक्रिया भी शुरू की थी। राजा और कनिमोई के मामलों के अलावा कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेब्ल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आसिफ बलवा तथा सिनेयुग फिल्म्स (प्राइवेट) लिमिटेड के राजीव अग्रवाल एवं करीम मुरानी के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 20, 2014, 19:33

comments powered by Disqus