मोदी के शपथ समारोह में 3000 लोग होंगे शामिल

मोदी के शपथ समारोह में 3000 लोग होंगे शामिल

मोदी के शपथ समारोह में 3000 लोग होंगे शामिल नई दिल्ली : ऐतिहासिक राष्ट्रपति भवन के विशाल प्रांगल को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार किया जा रहा है जहां अगले सोमवार को वह 3,000 से अधिक आमंत्रित जनों की मौजूदगी में देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिह्नों पर चलते हुए राष्ट्रपति भवन के विशाल प्रांगण में शपथ लेने की इच्छा जताई है ताकि बड़ी संख्या में लोगों को इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा सके। चंद्रशेखर ने भी इसी स्थान पर प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

16वीं लोकसभा के लिए हाल ही में संपन्न चुनावों में भाजपा ने जबरदस्त जीत हासिल की है और 543 सदस्यीय सदन में पहली बार अपने दम पर 272 के जादुई आंकड़े को पार किया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 मई को शाम 6 बजे मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।

आज राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पहले ही कह चुके हैं कि करीब 3,000 गणमान्य लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।

राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक ‘दरबार हॉल’ में केवल 500 के आसपास ही लोग आ सकते हैं। लेकिन चूंकि भाजपा अपने सभी सहयोगी दलों के नेताओं और करीबियों को आमंत्रित करेगी इसलिए राष्ट्रपति भवन के विशाल प्रांगण को समारोह के लिए चुना गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 19:30

comments powered by Disqus