Last Updated: Friday, December 27, 2013, 13:50
तूतीकोरिन (तमिलनाडु) : अमेरिका के एक जहाज के चालक दल के सभी 35 सदस्यों को एक स्थानीय अदालत ने सशर्त जमानत दे दी है। इन लोगों को जहाज में अवैध रूप से हथियार ले जाने और भारतीय जलक्षेत्र में घूमने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
अपनी जमानत याचिका में इन लोगों ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस की ‘क्यू’ शाखा उनकी गिरफ्तारी के 60 दिन बाद भी आरोप पत्र दाखिल करने में विफल रही है। याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम कैथरीवन ने उन्हें कल जमानत प्रदान कर दी और आदेश दिया कि वे मामले की जांच कर रही ‘क्यू’ शाखा के कार्यालय में रिपोर्ट करें और हर रोज दस्तखत करें। इसके पूर्व यहां की एक अदालत और मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने उनके जमानत आग्रह को खारिज कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 27, 2013, 13:48