Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 23:21
नई दिल्ली : नक्सल प्रभावित सभी राज्यों में करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को एक नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया जिसका उद्देश्य माओवादियों के ढांचे और काडरों की जड़ पर प्रहार करना है। चार दिवसीय अभियान का नेतृत्व अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर रहा है। इस अभियान की शुरूआत सुबह चार बजे छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से हुई।
यह पहली बार है जब केंद्रीय और राज्य दोनों ही बलों ने नक्सलियों का उनके अंदरूनी अड्डों से समन्वित रूप से सफाये के लिए अभियान शुरू किया है। सीआरपीएफ प्रमुख दिलीप त्रिवेदी ने कहा, ‘अभियान आज शुरू हो गया और संयुक्त बलों की भारी तैनाती की गई है। इसके पीछे योजना यह है कि पूरे बलों को एक जगह संघर्ष के लिए जमा किया जाए ताकि एक क्षेत्र में सुरक्षा बलों की ओर से दबाव पड़ने पर नक्सली पड़ोसी राज्यों में ना भाग सकें।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 26, 2013, 23:21