Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 18:05
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : इंटरनेट सर्च इंजन गूगल इंडिया की ओर से एक मार्च 2013 से 31 अगस्त 2013 के बीच कराए गए एक सर्वे की रिपोर्ट मंगलवार को सामने आई। इसमें इंटरनेट पर सर्च किए जाने वाले 10 प्रमुख राजनेताओं में नरेंद्र मोदी पहले पायदान पर हैं और राजनीतिक दलों में भी भारतीय जनता पार्टी अव्वल है जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है।
वहीं, गूगल की एक अन्य सर्वे में आए परिणाम के अनुसार राजनैतिक पार्टियों में भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है तो 42 फीसदी शहरी मतदाता अभी तक यही निर्णय नही कर पाएं है कि वे किस दल को वोट देंगे। यह खुलासा गूगल की एक रिपोर्ट में हुआ है।
गूगल ने अपना सर्वे 108 निर्वाचन क्षेत्रों में कराया। गूगल द्वारा किए गए इस सर्वे में 108 सीटों के लिए 7000 लोगों को शामिल किया गया था। सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में भाग लेने वाले 45 प्रतिशत लोगों का कहना है कि जो राजनीतिक दल अपनी पार्टी से संबंधित जितनी ज्यादा जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध करावाएगा उसे उतना ही ज्यादा चुनाव में फायदा मिलने वाला है, क्योंकि आज का मतदाता ज्यादा से ज्यादा सूचना इंटरनेट पर चाहता है।
सर्वे में लोगों का मानना था कि इंटरनेट पर लोगों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि वह सकारात्मक सोच रखते हैं। साथ ही उनका मानना था कि उनका रवैया पारदर्शी है। दो तिहाई से अधिक वोटरों का कहना था कि वह अपने विचारों को ऑनलाइन व्यक्त नहीं करना चाहते। जबकि कुछ मतदाताओं का कहना था कि वह उम्मीदवार द्वारा की गई पोस्ट पर अपने विचार देना चाहते हैं। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए जा रहे हैं।
42 प्रतिशत से अधिक मतदाता इस बात को लेकर अनिश्चितता की स्थिति में है कि किस दल को मत दें। गूगल इंडिया के सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे में सामने आया कि 37 प्रतिशत शहरी भारतीय पंजीकृत मतदाता ऑनलाइन है। गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का कहना है कि जब लोगों से यह पूछा गया कि वह मत को किस आधार पर देंगे तो अधिकतर लोगों ने घरेलू उम्मीदवार और राजनीतिक दल को समान अहमियत दी।
जहां 36 प्रतिशत ने घरेलू उम्मीदवार को तरजीह दी तो 35 प्रतिशत ने मत देने में दल को प्राथमिकता देने की बात कही। जबकि 11 प्रतिशत लोगों का मानना था कि किसी भी पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मत चुनाव के दौरान सबसे अहम होता है। उन्होंने बताया कि यह ऑनलाइन माध्यम शहरी मतदाताओं को लुभा रहा है। आने वाले चुनावों में यह लोगों तक पहुंचने का बड़ा आधार बनेगा। 94 प्रतिशत लोगों ने यह माना कि वह आने वाले चुनावों में अपना मत जरूर देंगे।
जबकि 85 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्होंने पिछले चुनावों में अपना मत दिया था। सर्वे के मुताबिक 45 प्रतिशत वोटरों का कहना था कि वह अपने उम्मीदवार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी ऑनलाइन जानना चाहते हैं। 57 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वह इंटरनेट पर घरेलू मुद्दों की अधिक से अधिक जानकारी चाहते हैं। 48 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वह अपने क्षेत्र में हो रहे विकास के मुद्दे के लगातार अपडेट चाहते हैं जबकि 43 प्रतिशत का कहना था कि वह दलों के घोषणापत्र के बारे में जानकारी चाहते हैं।
जानकारी के अनुसार गूगल इंडिया ने इस साल की शुरूआत में एक सर्वे किया था, इस सर्वे में भाजपा पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले नेता बन गये है तो दूसरे स्थान पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रहे हैं, तीसरा स्थान उनकी मां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मिला है।
सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले दस नेता इस प्रकार हैं। नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, अरविंद केजरीवाल, जयललिता, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, सुषमा स्वराज और दिग्विजय सिंह। वहीं अगर राजनीतिक पार्टीयों के सर्च ट्रेंड की बात करे तो भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को यहां भी पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा सर्च करने वाली पार्टी साबित हुई है। कांग्रेस को दूसरा स्थान तो अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है, बीएसपी को चौथा स्थान तो शिवसेना को पांचवा स्थान मिला है।
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 18:05