दंतेवाड़ाः पुलिस दल पर नक्सली हमला, अफसर समेत 5 पुलिसकर्मी शहीद

दंतेवाड़ाः पुलिस दल पर नक्सली हमला, अफसर समेत 5 पुलिसकर्मी शहीद

दंतेवाड़ाः पुलिस दल पर नक्सली हमला, अफसर समेत 5 पुलिसकर्मी शहीदरायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया है जिसमें एक पुलिस अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। वहीं इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हैं।

राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के विज ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी की पहाड़ी में आज नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया है जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के उपनिरीक्षक विवेक शुक्ला, सिपाही छविलाल कासी, सिपाही संदीप साहू, सिपाही धानेश्वर मंडावी और सिपाही नवल किशोर सांडिल्य शहीद हो गए हैं।

विज ने बताया कि इस घटना में सिपाही पुष्पेंद्र कुमार, सहायक पुलिस आरक्षक परदेसी राम और सिपाही भागरथी मंडावी घायल हो गए हैं। जबकि चार सिपाही सुरक्षित थाना पहुंच गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्यामगिरी की पहाड़ी में कुआकोंडा से बचेली मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है।

छत्तीसगढ़ पुलिस के 12 पुलिसकर्मी सड़क की सुरक्षा के लिए छह मोटरसायकल से निकले थे। पुलिसकर्मी जब थाना से लगभग पांच किलोमीटर दूर पहाड़ी पर पहुंचे तब लगभग एक सौ की संख्या में तैनात नक्सलियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस गोलीबारी में कुआकोंडा के थानेदार विवेक शुक्ला समेत पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 28, 2014, 14:28

comments powered by Disqus