Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 19:59
होशियारपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि देश भर में 1 . 10 लाख करोड़ रूपये की लागत से 55 हजार केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक विभाग डायबिटिज, कैंसर और हृदय रोग जांच केंद्र के लिए 100 केंद्र देश भर में खोलने जा रहा है और इनमें से चार पंजाब के बठिंडा, मानसा, गुरदासपुर और होशियारपुर जिले में खोले जाएंगे।
आजाद ने कहा कि करीब सौ अस्पताल वृद्ध लोगों के लिए खोले जा रहे हैं और इनमें से तीन बठिंडा, गुरदासपुर और होशियारपुर में खुलेंगे। उन्होंने कहा कि 45 करोड़ रूपये की लागत से होशियारपुर में एक कैंसर अस्पताल खोला जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक नर्सिंग होम गुरदासपुर जिले में खोला गया है। आजाद ने कहा कि होशियारपुर जिले में 1 . 60 लाख लोगों के हुए डायबिटिज जांच में से 80 फीसदी पॉजीटिव पाए गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 19:59