Last Updated: Thursday, February 27, 2014, 08:45

वाशिंगटन : अमेरिका में किए गए एक प्रमुख सर्वेक्षण में बताया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में करीब 63 फीसदी भारतीय मतदाता विपक्षी दल भाजपा के पक्ष में हैं जबकि 20 फीसदी से भी कम लोग सत्तारूढ़ कांग्रेस के पक्ष में हैं ।
पीईडब्ल्यू रिसर्च ने कहा है , ‘ भारतीय संसदीय चुनाव कुछ ही सप्ताह दूर बचे हैं । कांग्रेस के विपरीत करीब 63 फीसदी मतदाता हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी विपक्षी दल भाजपा को अगली सरकार की कमान थमाना चाहते हैं ।’ हालांकि इस सर्वे में यह कहा गया है कि 63 फीसदी मतदाता भाजपा के पक्ष में और 19 फीसदी कांग्रेस के पक्ष में हैं लेकिन दोनों पार्टियों को मिलने वाली सीटों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है । लेकिन इसमें इतना जरूर कहा गया है कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी से कहीं अधिक लोकप्रिय हैं ।
यह सर्वे 7 दिसंबर 2013 से 12 जनवरी 2014 के बीच किया गया है और इसमें विभिन्न राज्यों में जाकर 2464 वयस्क लोगों से आमने सामने साक्षात्कार किया गया ।
सर्वे के अनुसार, केवल 29 फीसदी भारतीय देश के आज के हालात के बारे में संतुष्ट हैं जबकि 70 फीसदी लोगों में असंतोष है । इसमें बताया गया है कि 63 फीसदी लोग चाहते हैं कि भाजपा अगली सरकार की अगुवाई करे जबकि केवल 19 फीसदी ने कांग्रेस को अपनी पसंद बताया । अन्य दलों को केवल 12 फीसदी जनता का समर्थन हासिल है। भाजपा को ग्रामीण इलाकों में 64 फीसदी और शहरी इलाकों में 60 फीसदी समर्थन हासिल है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 27, 2014, 08:45