Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 00:10
सागर : पैंसठ साल बाद गंगासागर में पवित्र मकरसंक्राति पर स्नान आज शाम होगा। कुंभ मेले के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है।
कपिलमुनि मंदिर के मुख्य पुरोहित ज्ञानदास महंत ने सोमवार को मीडिया को बताया कि सुबह के बजाय शाम सात बजकर चार मिनट पर यहां पवित्र स्नान होगा।
पुरोहित ने बताया कि 65 साल पहले यह स्नान हुआ था। मकरसंक्राति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाता है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश के विभिन्न करीब तीन लाख हिंदू श्रद्धालु कल की पवित्र डुबकी के लिए यहां पर पहुंच गए हैं। यह गंगा और सागर का संगम स्थल है।
पश्चिम बंगाल के पीएचई मंत्री सुब्रत मुखर्जी और बिजली मंत्री मनीष गुप्ता व्यवस्था संभाल रहे हैं।
दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी शांतनु बसु ने बातया कि सुरक्षा के लिए 6000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जबकि 100 गैर सरकारी संगठनों ने अपने टेंट लगाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 00:10