देश भर में 30 नवंबर तक डेंगू के 67,365 मामले

देश भर में 30 नवंबर तक डेंगू के 67,365 मामले

नई दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि इस साल 30 नवंबर तक देश में डेंगू के कुल 67,365 मामले सामने आये। अकेले दिल्ली में 4 नवंबर तक इस रोग के कुल 4,671 मामले सामने आ चुके थे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने सालिम अंसारी एवं ईश्वरलाल शंकरलाल जैन के अलग अलग सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में 30 नवंबर तक देश में कुल 67,365 मामलों की जानकारी दी गयी।

डेंगू के रोकथाम एवं उपचार संबंधी प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उन्नत नैदानिक सुविधाओं में वृद्धि के लिए देश भर में प्रयोगशाला सहयोग सहित संेटीनल निगरानी अस्पताल की संख्या को बढ़ाकर 347 कर दिया गया है। साथ ही बैकअप सपोर्ट के लिए उन्नत नैदानिक सुविधाओं सहित 114 एपेक्स रेफर लेबोरेटरी को जोड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा सेंटीनल निगरानी अस्पताल को निशुल्क एलिसा आधारित आईजीएम किट दी जा रही हैं। दिल्ली में डेंगू के प्रभाव संबंधी प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चार नवंबर 2013 तक राज्य में कुल 4,671 मामले सामने आये थे। वर्ष 2013 एवं 2012 में क्रमश: इनकी संख्या 5,388 एवं 2,024 थी। 2013 एवं 2012 में इस रोग के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या क्रमश: छह और चार थी।
आजाद ने एस थंगावेलु के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इंटरनेशनल वैक्सीन एक्सेस सेंटर (आईवीएसी) की प्रकाशित निमोनिया और अतिसार प्रगति रिपोर्ट 2013 के अनुसार ऐसा अनुमान है कि भारत में वर्ष 2012 में निमोनिया एवं अतिसार की वजह से पांच वर्ष से कम आयु के 4,36,000 बच्चों की मौत हुई। उन्होंने टी एन सीमा के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि देश की महिलाओं में वर्ष 2013 में सर्वाइकिल कैंसर के 92,731 मामले रहने का अनुमान है। वर्ष 2010, 2011 और 2012 में ऐसे मामलों की संख्या क्रमश: 90,048, 90,673 और 91,694 थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कुसुम राय, अरविन्द कुमार सिंह, प्रभात झा एवं आलोक तिवारी के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि चालू वर्ष के दौरा पूर्वी उत्तर प्रदेश में जापानी इनसेफेलाइटिस के कारण कुल 45 मौत होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूर्वी उत्तर में जापानी इनसेफेलाइटिस के कुल 277 और बिहार में 14 मामले प्रकाश में आये। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 10, 2013, 16:37

comments powered by Disqus