2013 में 90 आतंकी सीमा पार कर भारत में घुसे

2013 में 90 आतंकी सीमा पार कर भारत में घुसे

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में इस साल अब तक सीमा पार से कम से कम 90 आतंकवादियों ने भारत में प्रवेश किया जबकि कुछ दर्जन अन्य आतंकी सीमा पार करने के लिए मौके की तलाश में हैं ।

नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर में सेना और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड का जिक्र करते हुए एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने आज कहा कि 2012 के मुकाबले 2013 में घुसपैठ के प्रयास बढे हैं ।

गृह मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक 2012 में कम से कम 120 खूंखार आतंकवादी जम्मू कश्मीर में घुस गये जबकि 2013 में 30 सितंबर तक सीमा पार से 90 आतंकी राज्य में प्रवेश कर चुके हैं ।

अधिकारी ने कहा कि यदि केरन की मुठभेड को जोड लिया जाए तो जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकियों की संख्या 120 के पार हो जाएगी ।

सुरक्षा अधिकारियों ने राज्य में घुसपैठ के तौर तरीकों में बदलाव महसूस किया है । पहले आतंकवादियों के पास सीमित हथियार एवं गोला बारूद होते थे लेकिन हाल में जिन आतंकवादियों ने घुसपैठ की है, उनके पास अत्याधुनिक हथियार, गोला बारूद और राशन होता है, जिसके भरोसे वे कई दिन काट सकते हैं ।

आतंकवादियों के हाल ही में जिन समूहों ने घुसपैठ की है, वे बेहतर प्रशिक्षित हैं । वे चारों ओर से घिर जाने की स्थिति में भी सुरक्षाबलों का कई दिन तक मुकाबला कर सकते हैं । सीमा पार से ऐसे आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के प्रयास लगातार हो रहे हैं । ऐसा भी महसूस किया गया है कि जब से नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री का पद संभाला है, घुसपैठ के प्रयासों में काफी बढोतरी हुई है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 17:43

comments powered by Disqus