सुनंदा मामले की त्वरित जांच के आदेश दिये गये हैं : शिंदे

सुनंदा मामले की त्वरित जांच के आदेश दिये गये हैं : शिंदे

नई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पुलिस से केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले की जांच तेजी से करने को कहा है।

शिंदे ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने मुझे पत्र लिखकर तेजी से जांच कराने का आग्रह किया है। मैंने संबद्ध लोगों से बात कर ली है और वे ऐसा कर रहे हैं।’

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थरूर ने कल गृह मंत्री को पत्र लिख कर उनकी 52 वर्षीय पत्नी सुनंदा की मौत की तेजी से जांच कराने का आग्रह किया था और इस जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मीडिया में आ रही अनर्गल बातों से वह व्यथित हैं।

पत्र में 57 वर्षीय थरूर ने कहा है कि संबद्ध अधिकारियों से जांच में तेजी लाने को कहा जाये ताकि इस मामले की सचाई जल्दी से जल्दी सामने आ सके। सुनंदा गत शुक्रवार शाम को दक्षिण दिल्ली के एक होटल के कमरे में अपने बिस्तर पर मृत पायी गयी थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 20, 2014, 16:10

comments powered by Disqus