नरेश का मोदी पर निशाना, कहा- चाय बेचने वाला देश का पीएम नहीं बन सकता-A tea seller and madari like Narendra Modi can`t become PM: Naresh Agarwal

नरेश का मोदी पर निशाना, कहा- चाय बेचने वाला देश का पीएम नहीं बन सकता

नरेश का मोदी पर निशाना, कहा-  चाय बेचने वाला देश का पीएम नहीं बन सकताज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने बीजेपी का मजाक उड़ाते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में लोकसभा सदस्य चुने जाते रहे हैं लेकिन बीजेपी तो प्रधानमंत्री का ही चुनाव करवा रही है। मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चाय बेचने वाले की राष्ट्रीय सोच हो भी नहीं सकती।

नरेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ट्रामा सेंटर के शिलान्यास के लिए पहुंचे थे। यहां उन्‍होंने मोदी के बैकग्राउंड पर बड़ा सवाल उठा दिया। उन्‍होंने कहा कि चाय की दुकान से उठने वाले व्‍यक्ति का नजरिया कभी राष्‍ट्रीय नहीं हो सकता। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्‍होंने चाय की दुकान से काम की शुरुआत की थी। मैं बता दूं कि जैसे सिपाही को भले ही कप्‍तान बना दिया जाए, लेकिन उसकी सोच सिपाही वाली ही रहती है। इसी तरह चाय बेचने वाले की सोच भी राष्‍ट्रीय स्‍तर की नहीं हो सकती।`

उन्होंने कहा कि गुजरात में संप्रदायिकता फैलाकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए लेकिन उनकी सोच राष्ट्रीय कभी नहीं हो सकती। अगर उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया जाए तब भी नहीं।

गौर हो कि बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता की एक चाय की दुकान थी। इसी दुकान पर बचपन में मोदी भी स्‍कूल से आने के बाद अपने पिता का हाथ बंटाते थे। यह बात उन्‍होंने खुद एक इंटरव्‍यू के दौरान बताई थी।

First Published: Thursday, November 14, 2013, 09:16

comments powered by Disqus