मौलाना अबुल कलाम आजाद पर वेब पोर्टल की शुरुआत

मौलाना अबुल कलाम आजाद पर वेब पोर्टल की शुरुआत

नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125वीं जयंती के मौके पर उन पर आधारित एक वेब पोर्टल की शुरुआत की।

पोर्टल- ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. मौलानाआजादहेरिटेज. ओआरजी’ की शुरुआत अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के. रहमान खान ने की और इसमें एक स्वतंत्रता सेनानी, इस्लामी विद्वान तथा पत्रकार के रूप में आजाद की दुर्लभ तस्वीरें, वीडियो और उनके कार्यों की जानकारी उपलब्ध होगी।

इस मौके पर योजना आयोग की सदस्य और आजाद की जीवनी लिखने वाली सईदा हमीद, बुनियादी संरचनाओं, जन सूचना पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला उपस्थित थे। राज्यसभा सदस्य नजमा हेपतुल्ला भी कार्यक्रम में मौजूद थीं जो आजाद के खानदान से ताल्लुक रखती हैं।

पित्रोदा ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे महापुरुषों पर ऐसे और भी पोर्टल बनाये जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 11, 2013, 22:15

comments powered by Disqus