वीडियो क्लिप ‘द्वेषपूर्ण अभियान’ का हिस्सा: इंडिया टुडे समूह

वीडियो क्लिप ‘द्वेषपूर्ण अभियान’ का हिस्सा: इंडिया टुडे समूह

नई दिल्ली : इंडिया टुडे समूह ने उस वीडियो क्लिप को प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का ‘द्वेषपूर्ण अभियान’ बताया है जिसमें आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल को एक टीवी समाचार एंकर से उनके साक्षात्कार के कुछ खास हिस्सों पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहते हुए दिखाया गया है।

समूह ने कहा कि नेटवर्क ने साक्षात्कार का कोई भी हिस्सा संपादित नहीं किया। करीब एक मिनट का यह वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है।

इंडिया टुडे समूह के समूह सीईओ आशीष बग्गा ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा, ‘आजतक के एक एंकर की केजरीवाल से बातचीत वाली वीडियो क्लिप आजतक की निष्पक्ष चैनल के तौर पर प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए द्वेषपूर्ण अभियान के हिस्से के तहत फैलाई जा रही है जो निर्भीकता से सच प्रसारित करता है।’

बग्गा ने कहा, ‘आजतक ने 13 वर्षों से पत्रकारिता की ईमानदारी के सर्वोच्च मानकों को बरकरार रखते हुए भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले समाचार चैनल के रूप में शीर्ष स्थान हासिल किया है।’ उन्होंने कहा, ‘इंडिया टुडे समूह यह नहीं मानता कि मीडिया को किसी का पक्ष लेना चाहिए।’ इस वीडियो में केजरीवाल को एक समाचार एंकर से साक्षात्कार के बाद बात करते हुए दिखाया गया है जिसमें केजरीवाल कह रहे हैं कि साक्षात्कार के कुछ खास हिस्सों पर ज्यादा जोर दिया जाए।

बयान में कहा गया कि साक्षात्कार का इंडिया टुडे समूह के सभी मंचों पर 14 फरवरी को पूरा सीधा प्रसारण किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 22:57

comments powered by Disqus