राजनीति की आइटम गर्ल है आम आदमी पार्टीः चेतन भगत

राजनीति की आइटम गर्ल है आम आदमी पार्टीः चेतन भगत

राजनीति की आइटम गर्ल है आम आदमी पार्टीः चेतन भगतनई दिल्ली : चर्चित लेखक चेतन भगत ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के धरने के लिए इस नए राजनीतिक दल पर निशाना साधते हुए इसे ‘राजनीति की एक आइटम गर्ल’ कहा है।

भगत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के दो दिन के धरने की निंदा करते हुए कहा कि उनके इस तरह के कदम से वह ‘शर्मिंदा’ हो गए।

भगत ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि `आप` ने सचमुच मुझे शर्मिंदा किया है। उनकी हरकतों से मैं शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं। अगर नफे नुकसान के हिसाब से इसका विश्लेषण करें , तो कुछ नहीं निकला।’ लेखक ने उल्लेख किया कि आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के बाद दो पुलिस अधिकारी छुट्टी पर भेज दिए गए लेकिन ‘पार्टी के कारण राजधानी ठहर गयी, पुलिस बल हतोत्साहित हुआ और कारोबारी भावनाएं कमजोर हुई।’

उन्होंने कहा, ‘वे लोकसभा चुनावों में आने के लिए जल्दी में हैं। वे लगातार तवज्जो चाहते हैं और जैसा की बॉलीवुड में किसी अदाकारा को तवज्जो नहीं दी जाती तो वह आइटम गर्ल बन जाती है। वे भारतीय राजनीति के आइटम गर्ल हो गए हैं और आइटम गर्ल बहुत दूरी नहीं तय कर सकती।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 13:40

comments powered by Disqus