Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 22:03

लखनऊ : दिल्ली विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की जहां कई राजनीतिक दल के नेता तारीफ कर रहे हैं वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि आप पानी के बुलबुले जैसी है जो जल्द नीचे चली जाएगी।
मुलायम सिंह यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आप पानी के बुलबुले जैसी है। पानी का बुलबुला पहले ऊपर आता है और जल्द फिर नीचे चला जाता है। यही हाल आप का होगा। यादव ने कहा कि आप दिल्ली में जरूर जीती है, लेकन अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का दिल्ली के बाहर कोई अस्तित्व नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले सपा नेता एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आप की धमाकेदार जीत की तारीफ की थी। इस दौरान तीसरे मोर्चे के बारे में पूछे जाने पर मुलायम ने कहा कि तीसरा मोर्चा चुनाव बाद बनेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 22:03