Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 12:42
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला लगातार जारी है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पांड्या की हत्या को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
योगेंद्र यादव ने ट्विटर पर लिखा, `गुजरात के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता हरेन पांड्या की हत्या किसने की? क्या 11 साल के इंतजार के बाद कभी उनके परिवार को न्याय मिलेगा? गुजरात पुलिस ने मामले में जिन लोगों पर आरोप लगाए, हाईकोर्ट में उन्हें खारिज कर दिया गया। ऐसे में अब तक फिर से जांच क्यों नहीं की गई? पांड्या को किसने मारा?`
नरेंद्र मोदी सरकार से सवाल करते हुए `आप` नेता ने ट्वीट किया- `हरेन पांड्या हत्या: गुजरात हाई कोर्ट ने नकली जांच की घोर निंदा की। अब तक दोबारा कोई जांच नहीं हुई। सच के सामने आने से आखिर कौन डर रहा है? मोदी ने अपने जूनियर मिनिस्टर अमित शाह के साथ 2002 से गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, यह कब तक चलेगा?`
दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और `आप` के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि नरेंद्र मोदी समेत उनके कई मंत्री और विधायकों के खिलाफ कई आपराधिक और भ्रष्टाचार के मामले हैं। पार्टी ने गैस कीमतों और चुनाव अभियान फंडिंग में अनियमितता को लेकर नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री और अडानी व रिलायंस ग्रुप जैसे बिजनेस समूह के बीच करीबी रिश्ते हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने नरेंद्र मोदी को पीएम बनवाने के लिए भाजपा की ओर से कथित रूप से 400 करोड़ रुपए खर्च करने की खबर पर सवाल उठाए हैं।
यह भी माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की 23 फरवरी को रोहतक में होने वाली रैली में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निशाने पर उम्मीदवार नरेंद्र मोदी होंगे। मोदी को घेरने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। हमले की जद में कांग्रेस भी होगी लेकिन सबसे ज्यादा हमला मोदी पर बोलने की तैयारी की जा रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 12:42