Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 21:59

रामपुर : बीजेपी ने गुरुवार को दावा किया कि खबरों के मुताबिक आम आदमी पार्टी से हाथ मिलाने के बारे में सोचकर कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल को रोकने की कोशिश कर रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस महासचिव शकील अहमद के आज सुबह प्रसारित एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस अरविंद केजरीवाल की पार्टी को समर्थन देने पर विचार कर रही है। नकवी ने कहा कि आप और कांग्रेस दोनों पार्टियां आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने आप को कांग्रेस की उपशाखा कहा।
उन्होंने चुनाव के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर और अन्य नेताओं के आलोचनात्मक बयानों की तारीफ की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 21:59