Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 10:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: इस साल कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। एक साल पहले बनी आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में धमाकेदार सफलता से काफी उत्साहित है। पार्टी ने अब लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए AAP की 23 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकरिणी आज कंस्टीट्यूशन कल्ब में बैठक करने वाली है।
हालांकि आम आदमी पार्टी ने पहले ही फैसला कर लिया था कि दिल्ली के बाहर भी चुनाव लड़ेंगे। AAP ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि गुजरात के सभी लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे। साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी चुनाव लड़ेंगे।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा शुक्रवार को अगले कार्यकाल में फिर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार न होने की घोषणा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूछा गया कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, इस पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को चाहिए कि वे पीएम उम्मीदवार के बदले आम आदमी की समस्या के बारे में चर्चा करे।
First Published: Saturday, January 4, 2014, 09:53