Last Updated: Sunday, January 26, 2014, 23:28
अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों के तहत रविवार को राज्य में ‘झाडू़ यात्रा’ शुरू की। झाडू़ यात्रा का मकसद गुजरात सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करना है।
आप के मीडिया संयोजक हर्षिल नायक ने कहा, ‘यह यात्रा शहर के लाल दरवाजा इलाके में इंदुलाल याज्ञिक की प्रतिमा के पास से शुरू हुई और यह राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों तक जाएगी।’ टीवी पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने ‘झाडू़ यात्रा’ का शुभारंभ किया।
नायक ने कहा, ‘यह झाडू़ यात्रा राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में जाएगी। यह 30 जनवरी को गांधीनगर में महात्मा मंदिर में समाप्त होगी। गांधीजी को 30 जनवरी को ही गोली मारी गयी थी पर अब आप लोगों को यह बताएगी कि गुजरात में किस तरह हर रोज गांधीजी की हत्या हो रही है।’ इस बीच, आशुतोष ने विकास के गुजरात मॉडल पर सवाल भी उठाए।
आशुतोष ने कहा, ‘गुजरात से जब तक भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म नहीं किया जाएगा राज्य की वास्तविक प्रगति के बारे में लोग नहीं जान पाएंगे। विकास का गुजरात मॉडल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया दुष्प्रचार मात्र है।’ आप के राज्य संयोजक सुखदेव पटेल ने कहा, ‘इस यात्रा का मकसद आप की सदस्यता बढ़ाना है। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’ पार्टी ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 26, 2014, 23:28