वाराणसी में AAP के नेताओं के झेलने पड़े सवालों के बाण

वाराणसी में AAP के नेताओं के झेलने पड़े सवालों के बाण

वाराणसी में AAP के नेताओं के झेलने पड़े सवालों के बाणवाराणसी : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की शहर में 25 मार्च को होने वाली रैली के बारे में लोगों से बातचीत करने के लिए जिला अदालत पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को सवालों के तीखे बाण झेलने पड़े। वकीलों से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि आप सत्ता पाने के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए लड़ रही है।

वकीलों के एक सूमह ने सिंह से सवाल किए कि आखिर पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने महज 49 दिन में ही इस्तीफा क्यों दे दिया। एक वकील ने पूछा, दिल्ली की जनता ने आप को अपने दावे साबित करने का सुनहरा मौका दिया था। केजरीवाल और आप ने उनके सभी अरमानों पर पानी नहीं फेर दिया ? पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसबीच अस्सी घाट पर आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गयी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 09:22

comments powered by Disqus