कुमार विश्वास बोले-राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा

कुमार विश्वास बोले-राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा

कुमार विश्वास बोले-राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ूंगाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने सोमवार को कहा कि आगामी आम चुनावों में वह उसी जगह से चुनाव लड़ेंगे जहां से कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना नामांकन भरेंगे। मीडिया से बातचीत में विश्वास ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने `आप` पार्टी से अमेठी से टिकट देने की मांग की है।

कुमार विश्वास ने कहा, `राहुल गांधी जहां से चुनाव लड़ेंगे, मैं भी वहीं से अपनी किस्मत आजमाऊंगा।` `आप` नेता ने यह भी कहा कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी यदि रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो इससे देश में अच्छा संदेश जाएगा। विश्वास ने कहा कि `आप` पार्टी वंशवादी राजनीति के खिलाफ है और इस बात को उसने अपने घोषणापत्र में भी शामिल किया है।

अमेठी और रायबरेली गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है। राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं। दिल्ली विस चुनाव 2013 में `आप` पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। `आप` पार्टी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की है और कांग्रेस के आठ विधायकों के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाई है।

First Published: Monday, December 30, 2013, 18:52

comments powered by Disqus