आम आदमी पार्टी (AAP) के कौशांबी के दफ्तर में तोड़फोड़, कश्मीर पर प्रशांत भूषण के बयान का विरोध

आम आदमी पार्टी (AAP) के कौशांबी के दफ्तर में तोड़फोड़, कश्मीर पर प्रशांत भूषण के बयान का विरोध

आम आदमी पार्टी (AAP) के कौशांबी के दफ्तर में तोड़फोड़, कश्मीर पर प्रशांत भूषण के बयान का विरोधज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद स्थित कौशांबी के दफ्तर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दफ्तर में तोड़फोड़ की। दफ्तर पर ईंट और पत्थर फेंके गए। सूत्रों ने बताया कि हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आप के दफ्तर पर तोड़फोड़ किया। प्रशांत भूषण के खिलाफ हिंदू रक्षा दल ने प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी ने हमले की निंदा दी। इस घटना के बाद दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आम आदमी पार्टी (आप) नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए गए बयान के विरोध में लगभग 40 लोगों ने बुधवार को गाजियाबाद स्थित पार्टी मुख्यालय पर हमला कर दिया। ये हमलावर हिंदूवादी संगठन के सदस्य माने जा रहे हैं। यह जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी।

घटनास्थल पर मौजूद आप नेता दिलीप पांडे ने बताया कि हमलावर आप के कौशांबी स्थित मुख्यालय में जबरन घुस आए और इसकी खिड़कियों के शीशे व फूलदान को तोड़ दिया और आप नेताओं को अपशब्द कहा। पांडे ने बताया कि वे हिंदूवादी संगठन रक्षा दल के सदस्य थे और वे यहां लगभग 20 मिनट तक मौजूद रहे और निकलने से पहले आप नेताओं पर भविष्य में भी हमला करने की धमकी दी। पांडे ने कहा, हमले के वक्त हमारे सभी स्वयंसेवियों को कार्यालय के अंदर आने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि हमलावर किसी खास समुदाय के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

क्या यह हमला कश्मीर घाटी में सेना की तैनाती पर भूषण के बयान के विरोध में किया गया था, इसके जवाब में पांडे ने कहा, यह संभव हो सकता है। हमलावरों की उम्र 20 से 40 साल के बीच थी और वे चार से पांच कार से आए थे। कौशांबी स्थित आप का कार्यालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी आवास से थोड़ी दूरी पर स्थित है।

First Published: Wednesday, January 8, 2014, 12:11

comments powered by Disqus