आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने हरियाणा प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने हरियाणा प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने हरियाणा प्रभारी पद से दिया इस्तीफाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आप पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने शनिवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से इस्तीफा दे दिया।

हरियाणा में लोकसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यादव ने हरियाणा प्रभारी पद और पीएसी से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा हिसार से पार्टी के उम्मीदवार रहे नवीन जयहिंद ने भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया।

रिपोर्टों के अनुसार यादव और जयहिंद के बीच कुछ बातों को लेकर मतभेद था। इस बीच जयहिंद ने कहा, `योगेंद्रजी को यदि मुझसे किसी तरह की परेशानी है तो मैं एक स्वयंसेवक के रूप में काम करूंगा।` आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हालांकि इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पहले आप की वरिष्ठ नेता शाजिया इल्मी और कैप्टन जीआर गोपीनाथ ने पार्टी में लोकतंत्र का मुद्दा उठाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

लोकसभा चुनावों में पार्टी को महज चार सीटों पर जीत दर्ज हुई और ये चारों सीटों उसे पंजाब में मिलीं। दिल्ली में आप पार्टी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई। आप पार्टी ने 400 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था।

First Published: Saturday, May 31, 2014, 18:19

comments powered by Disqus