वैकल्पिक राजनीति की समीक्षा करे आप: बीजेपी

वैकल्पिक राजनीति की समीक्षा करे आप: बीजेपी

नई दिल्ली : मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने बिना किसी सबूत के उसके नेताओं के खिलाफ आरोप लगाने के कारण आम आदमी पार्टी की भर्त्सना की और उसे चेतावनी भी दी। साथ ही उसने आप को सलाह दी कि वह सरकार चलाने के मामले में ज्यादा ध्यान दे।

आप की वैकल्पिक राजनीति पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि पार्टी को इसके बारे में पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के पास दिल्ली में शासन करने के लिए समय नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम सरकार को आगाह करते हैं। हम आप को आगाह करते हैं। भाजपा आप द्वारा किसी व्यक्ति का नाम लेकर उस पर कीचड़ उछाल कर भाग जाने और किसी भी तरह का सबूत या कोई स्पष्टीकरण नहीं देने के रवैये की भर्त्सना करती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 10:10

comments powered by Disqus