आप की चौथी सूची में आशीष खेतान सहित 61 उम्मीदवार

आप की चौथी सूची में आशीष खेतान सहित 61 उम्मीदवार

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने 61 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची सोमवार को जारी की। जिसमें इंफोसिस के पूर्व सीएफओ वी बालकृष्णन (बेंगलूर मध्य) और पत्रकार आशीष खेतान (नई दिल्ली) के नाम शामिल हैं।

राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने कल देर रात आयोजित बैठक में उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी जिसके बाद सूची जारी की गई। आप ने अपनी चौथी सूची में दिल्ली (दो), हरियाणा (चार), कर्नाटक (13), पंजाब (तीन) और उत्तर प्रदेश (39) के उम्मीदवारों की घोषणा की है।

पार्टी की विभिन्न समितियों से जुड़े पत्रकार खेतान नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस सीट से चुनाव लड़ने संबंधी अटकलों को विराम लग गया है। पत्रकार खेतान गुलेल डॉट कॉम के संस्थापक हैं। इसी वेबसाइट ने नरेंद्र के कथित इशारे पर गुजरात पुलिस के एक महिला की जासूसी किए जाने संबंधी स्टिंग किया था।

आप ने दक्षिण दिल्ली से (सेवानिवृत्त) कर्नल देवेंद्र सहरावत को मैदान में उतारा है। पार्टी ने कर्नाटक से 13 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की है जिसमें आईटी दिग्गज इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी वी बालकृष्णन का नाम शामिल है। वह हाल में पार्टी में शामिल हुए हैं। वह बेंगलूर मध्य लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

आप ने उत्तर प्रदेश की 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सूची के अनुसार पीएसी सदस्य इलियास आजमी लखीमपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने सूची में कौशाम्बी और गौतमबुद्ध नगर सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जहां पार्टी की मजबूत पकड़ है।

पार्टी ने हरियाणा की भिवानी, फरीदाबाद और करनाल संसदीय सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आप ने अभी तक देशभर में 131 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 22:51

comments powered by Disqus