आरुषि हत्‍याकांड: सीबीआई कोर्ट में आज शुरू होंगी अंतिम दलीलें । Aarushi murder case: Final arguments begin in CBI court today

आरुषि हत्‍याकांड: सीबीआई कोर्ट में आज शुरू होंगी अंतिम दलीलें

आरुषि हत्‍याकांड: सीबीआई कोर्ट में आज शुरू होंगी अंतिम दलीलेंज़ी मीडिया ब्‍यूरो

गाजियाबाद : सीबीआई अदालत ने आरूषि हेमराज हत्या मामले में अंतिम दलील शुरू करने के लिए आगामी 10 अक्तूबर की तिथि तय की है। इस मामले में दलील आज शुरू होनी थी लेकिन एक वकील के निधन पर शोक की घोषणा के कारण यह मामला नहीं लिया जा सका।

राजेश एवं नुपूर तलवार के वकील मनोज सिसोदिया ने कहा कि वकील संघ ने एक वकील की मौत के कारण एक दिवसीय शोक की घोषणा की थी जिसके कारण आरुषि-हेमराज मामले में अंतिम दलील की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी।

गौर हो कि बीते दिनों उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि आरुषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी राजेश और नूपुर तलवार मुकदमा लंबा खींचने के लिए इसमें विलंब पैदा करने के हथकंडे अपना रहे हैं। न्यायालय ने इन टिप्पणियों के साथ ही आरोपी दंपति के तीन सहायकों की पालीग्राफ, नार्को विश्लेषण और ब्रेन मैपिंग परीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने का उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया। ये तीनों सहायक शुरू में इस मामले में अभियुक्त बनाये गए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 11:34

comments powered by Disqus