आरुषि-हेमराज डबल मर्डर: तलवार दंपति को आज सुनाई जाएगी सजा

आरुषि-हेमराज डबल मर्डर: तलवार दंपति को आज सुनाई जाएगी सजा

आरुषि-हेमराज डबल मर्डर: तलवार दंपति को आज सुनाई जाएगी सजाज़ी मीडिया ब्यूरो

गाजियाबाद : आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड में दोषी करार दिए गए आरुषि के माता-पिता एवं दंत चिकित्सक दंपति राजेश एवं नूपुर तलवार को अदालत आज सजा सुनाएगी। गौर हो कि सोमवार को गाजियाबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड में अहम फैसला सुनाते हुए राजेश एवं नूपुर तलवार को दोषी करार दिया था। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि अदालत दोनों को क्या सजा सुनाती है।

पांच वर्ष पहले घटी यह घटना देश के कुछ सर्वाधिक चर्चित मामलों में रही, तथा इस दौरान इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। काफी लंबे समय से इस मामले में अदालत के फैसले का इंतजार किया जा रहा था।

न्यायाधीश ने करीब साढ़े तीन बजे यह अहम फैसला सुनाया। न्यायाधीश ने जिस समय दोनों को दोषी ठहराया उस समय कोर्ट रूप में करीब 15 लोग मौजूद थे। राजेश को गुमराह करने का भी दोषी पाया गया है। राजेश एवं नूपुर तलवार के वकील ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।

16 मई, 2008 को नोएडा स्थित दंत चिकित्सक तलवार दंपति के घर में उनकी 14 वर्षीय बेटी आरुषि मृत पाई गई थी। पुलिस को नौकर हेमराज पर आरुषि की हत्या करने का संदेह था, लेकिन उनका संदेह तब आधारहीन साबित हुआ, जब अगले ही दिन घर की छत से हेमराज का भी शव बरामद हुआ। उसकी हत्या भी आरुषि की ही तरह गला रेतकर की गई थी।

गौरतलब है कि राजेश एवं नुपूर तलवार दोनों पर 15-16 मई 2008 की दरमियानी रात नोएडा के अपने जलवायु विहार स्थित आवास पर हत्या करने और सबूत नष्ट करने का आरोप था। उत्तर प्रदेश पुलिस और सीबीआई की अलग-अलग तर्कों के साथ इस मामले में कई उतार-चढ़ाव आये। शुरुआत में शक की सूई राजेश तलवार पर उसके बाद उनके मित्रों के घरेलू सहायकों पर फिर राजेश और उनकी पत्नी पर गई।

एक समय सीबीआई ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी थी लेकिन कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट को ही आरोपपत्र मान लिया और राजेश एवं नूपुर तलवार के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया।

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 08:19

comments powered by Disqus