Last Updated: Sunday, December 29, 2013, 23:02
मुंबई : केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री मिलिंद देवड़ा ने आज मांग की कि आदर्श मामले पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पर महाराष्ट्र विधानसभा में चर्चा होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता की यह मांग मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को परेशानी में डाल सकती है क्योंकि उनकी सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन रिपोर्ट को पेश किये जाने के बाद इसे खारिज कर दिया था।
देवड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं सभी पार्टियों, विशेष तौर पर विपक्षी दलों के नेताओं से अनुरोध करंगा कि उन्हें मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। क्योंकि सभी पार्टियों के नेता इसमें शामिल है, चाहे वो विधायक हों या सांसद हों, बड़े नेता हों।’ उन्होंने कहा, ‘सभी को अपना पक्ष साफगोई से रखना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि क्या हुआ। यदि कुछ गलत हुआ है तो कानून को अपना काम करने देना चाहिए।’
रिपोर्ट को सार्वजनिक किये जाने पर पार्टी की छवि खराब होने के सवाल पर देवड़ा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम पार्टी की छवि को दुरुस्त करने या खराब करने के लिए फैसले लेते हैं। हमें वही काम करना चाहिए जो जनहित में हो।’ उन्होंने
कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर विधानसभा में या मीडिया के जरिये सार्वजनिक तौर पर चर्चा होनी चाहिए।’
दक्षिण मुंबई से लोकसभा सदस्य देवड़ा ने आदर्श घोटाले में दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।
इससे पहले 25 दिसंबर को देवड़ा ने ट्वीट किया था, ‘अगर आदर्श मामले की रिपोर्ट सवाल खड़े करती है तो हमें जांच करनी चाहिए और जवाब देना चाहिए। चुप्पी नहीं साधनी चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 29, 2013, 23:02