Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 21:29

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बुधवार को उन मंत्रालयों के अतिरिक्त कार्यभार सौंपे गए जो कल सड़क दुर्घटना में मरे गोपीनाथ मुंडे के पास थे। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर गडकरी को निर्देश दिया है कि वह ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं सवच्छता के मंत्रालयों का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालें।
गडकरी मोदी सरकार में सड़क परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग और जहाजरानी के केन्द्रीय मंत्री हैं। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में पहली बार शामिल किए गए 64 वर्षीय मुंडे का कल यहां सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 21:29